दूरभाष: 022-25509730
फैक्स क्रमांक : 022-25556923
श्री एस.के. लहिड़ी
सचिव,
परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था,
अणुशक्तिनगर
मुंबई - 400 094
दूरभाष : 022-25556468
फँक्स क्रमांक : 022-25576230
परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था
परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था (पऊशिसं), परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार का स्वायत्त निकाय है, जो परमाणु ऊर्जा विभाग एवं उसके अधीन संघटक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के संतानों को बारहवीं कक्षा (कनिष्ठ महाविद्यालय) तक उत्तम शिक्षा देता है. परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय देशभर में फैले हुए हैं, जिनकी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा अन्य राज्य के बोर्डों से सहबद्धता है. परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था के तहत इस समय 16 विभिन्न केन्द्रों पर 31 विद्यालय / कनिष्ठ महाविद्यालय हैं, जिनमें लगभग 27287 विद्यार्थी, 1165 शिक्षक और 275 गैर शिक्षक कर्मचारी कार्यरत हैं.
परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सफलता प्राप्त की. पुस्तकालयों की संवृद्धि, संगणक की सहायता से शिक्षा प्रदान करने की सुविधा, बेहतर खेल-कूद सुविधाऍं, विविध खेल उपकरण, साहसिक क्रीडा से साक्षात्कार, अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, उत्तम मल्टीमीडिया कार्यक्रम तथा विद्यार्थियों का ज्ञान संवृद्धि कार्यक्रम आदि ने संस्था को गुणवत्ता के नए मापदंड स्थापित करने में सहायता की है.